गुरुवार, 10 जुलाई 2008
किसान के मितान कौन ?
किसान भारत में अब भी अपनी वह दर्जा नही पा सके जो उन्हें मिलना चाहिए , लोग सिर्फ़ अपनी स्वार्थ व्यवसायिक हितों के लिए किसान की बात करते है , यदि कभी किसानी काम के लिए बिजली ब्याज या अन्य छूट की बात होती है तब हाहाकार मच जाता है लेकिन किसी ने सोचा है की उद्योग स्थापना के लिए सरकार क्या क्या छूट देती है जमीन से लेकर बिजली ब्याज सभी में सरकार छूट देती है लेकिन कोई उसमे आवाज नही उठता, बिजली के लिए सरकार उद्योग को प्राथमिकता देती है खेतीके लिए नही । आख़िर क्यो ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
आप सही कह रहे हैं। आपके सवाल जायज हैं। हमें मिल जुलकर इस दिशा में कुछ काम करने की जरुरह है। बधाई।
अपने ब्लाग को और उपयोगी बनाऍं।
Farmer Digital Assistance Project:
A project for providing Digital Assistance to farmer is under development.
It is a public project where the many programmer,Agriculture official, scientist, student, farmer all come together and help each other in finding the requirement of farmer and contribute their experience and expertise.
if you are in anyway related to Farming/Agriculture or are IT professional who want to help in developing and online digital assistance system for farmer to help them get optimal production with there available farmland,
oin and contribute @
http://groups.google.co.in/group/fdaindia
एक टिप्पणी भेजें